चंडीगढ़ में क्लबों के बाहर बम फेंकने का मामला: मुठभेड़ के बाद 2 आरोपी हिसार से गिरफ्तार, बाल-बाल बचे 2 ASI

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 07:58 AM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : चंडीगढ़ में 2 क्लबों के बाहर बम फेंकने वाले आरोपियों और पुलिस के बीच शुक्रवार शाम को हिसार में मुठभेड़ हुई।जिसमें दोनों आरोपियों के पैर में गोलियां लगने की सूचना मिली है। दोनों के घायल होने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और हिसार के अस्पताल में भर्ती करवाया हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए चंडीगढ़ पुलिस और हिसार की STF ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया था। दोनों ओर से दस से बारह राउंड फायर होने की खबर सामने आ रही है।

PunjabKesari

बाल-बाल बचे 2 ASI

बताया जा रहा है कि आरोपियों की तरफ से की गई फायरिंग में दो ASI संदीप और अनूप का बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण गोलियों लगने से बचाव हो गया। दोनों की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोलियां लगी हैं। आरोपियों की पहचान अजीत निवासी गांव खरड़ और विनय निवासी गांव देवा (हिसार) के रूप में हुई है। दोनों कबड्डी के खिलाड़ी रहे हैं। विनय ग्रेजुएट है और अजीत दसवीं पास है।अजीत पर पहले से आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद की है। 

आरोपियों ने पूछताछ में किया ये खुलासा 

शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस के साथी गोल्डी बराड़ के कहने पर चंडीगढ में क्लबों के बाहर बम फेंके थे। चंडीगढ पुलिस ने धमाकों में शामिल लोगों की पहचान कर ली थी और उनकी तलाश में हिसार पहुंची थी। ब्लास्ट के बाद गोल्डी बराड़ ने पोस्ट डालकर इसकी जिम्मेदारी भी ली थी। हालांकि कुछ देर बार पोस्ट डिलीट कर दी थी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static