जमाल के जलघर की टंकी पर डटे दोनों ग्रामीण, हौसला देने के लिए  सैकड़ों लोग जलघर में हुए एकत्रित

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 08:48 AM (IST)

सिरसा: हरियाणा में सिरसा के गांव जमाल में पेयजल व सिंचित जल की कमी को लेकर जलघर की टंकी पर चढ़े दो युवकों को हौसला देने के लिए पास पड़ोस के गांवों के सैकड़ों लोग जलघर में एकत्रित हुए। ऐलनाबाद के विधायक एवं इनेलो नेता अभय चौटाला भी पहुंचे। उन्होंने इस दौरान उपायुक्त पार्थ गुप्ता व अन्य अधिकारियों से बात की और शनिवार को गांव में पहुंचकर कमेटी के साथ गुफ्तगू कर मामले का हल निकालने का कहा।

 इस मौके पर अभय चौटाला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान की सरहद से सटे गांव में पेयजल व सिंचित जल की कमी का मुद्दा उन्होंने कई बार विधानसभा व सरकार के सामने रखा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल आए रोज हर टेल तक पानी पहुंचाने के दावे करते हैं जबकि इससे कोसो दूर है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरहद से सटे जमाल,खेडी, गुसाईं आना गावो के लोग मोल पानी लेकर पीने को मजबूर हैं। धरनास्थल पर एस डी एम राजेन्द्र कुमार जांगड़ा,सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता आत्मा राम,बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता मदन सुखीजा सहित कई अन्य अदिकारी भी मौजूद थे। गांव के पूर्व सरपंच राममूर्ति बेनीवाल,जमाल के सरपंच प्रतिनिधि ओम प्रकाश डूडी, टंकी पर चढ़े अशोक साहू व विकास बेनीवाल ने विधायक अभय चौटाला को सारी स्तिथि से अवगत करवाया। 

अभय चौटाला ने ग्रामीणों को कहा कि वे राजनीति का शिकार न होकर समस्या का समाधान निकालने के सार्थक प्रयास करें।उन्होंने सरकार से जुड़े कई लोगों पर किसानों के धरने को भृमित करने के आरोप लगाए। इस दौरान इनेलो के जिलाध्यक्ष कश्मीर करीवाला,पूर्व चैयरमेन सुभाष नैन, महेन्द्र बना,राजेन्द्र बरासरी भी मौजूद थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static