Sonipat Accident: CET परीक्षा देने जा रही महिला परीक्षार्थी की पलटी कार, मासूम सहित 4 लोग घायल
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 11:37 AM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। सोनीपत में आज सीईटी परीक्षा देने जा रही एक परीक्षार्थी महिला की गाड़ी पलट गई। इस हादसे में महिला, उसका पति, 8 महीने की बच्ची और देवर घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा खरखौदा में नेशनल हाईवे 334 बी पर ड्रेन नंबर 8 के पास हुआ। घायलों को तुरंत खरखौदा के सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां बच्ची, महिला और उसके देवर की हालत को देखते हुए रोहतक PGI रेफर कर दिया। महिला रेवाड़ी से परिजनों के साथ सीईटी का पेपक देने के लिए सोनीपत जा रही थी।
बताया जा रहा है कि सुबह जब वे खरखौदा के पास ड्रेन नंबर 8 के पास पहुंचे तो आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी। प्रदीप ने कार को बचाने की कोशिश की, लेकिन तभी संतुलन बिगड़ गया और कार पलट गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)