अंबाला: ट्रेन की चपेट में आने से युवक-युवती की मौत, मौके से मिल़े दो टूटे मोबाइल

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 10:09 AM (IST)

अंबाला:  हरियाणा के अंबाला में ट्रेन की चपेट में आने से युवक व युवती की मौत हो गई। हादसा गुरुवार रात लगभग 11.30 बजे अंबाला कैंट और दुखेड़ी रेलवे स्टेशन के बीच हुआ।  सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। युवक व युवती के शव रेलवे लाइनों में कुछ दूरी पर पड़े थे।

मौके पर ही जीआरपी को दो टूटे-फूटे मोबाइल भी मिले। जांच के दौरान जब जीआरपी प्रभारी ने अपने सिम को मोबाइल फोन में डाला तो परिजनों से संपर्क हो गया। शुक्रवार सुबह जीआरपी थाने पहुंचे परिजनों ने दोनों मृतकों की शिनाख्त 22 वर्षीय सूरज निवासी बंधू नगर और 19 वर्षीय सेजल निवासी मिलाप नगर के तौर पर की। जांच अधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि दोनों मृतक बच्चों से संबंधित परिजनों के अलग-अलग बयान दर्ज किए गए हैं और किसी ने भी कोई आरोप एक-दूसरे पर नहीं लगाए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static