9 साल की मासूम के साथ युवक ने किया गलत काम, लोगों ने आरोपी को किया पुलिस के हवाले

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 09:23 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : ओल्ड इंडस्ट्रियल थाना अंतर्गत एक कॉलोनी में करीब 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम गया है। एक 25 वर्षीय युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया है। जब बच्ची स्कूल से आने के बाद अन्य सहेलियों के साथ पार्क में खेलने के लिए गई तो दरिंदे ने बच्ची के साथ वारदात को अंजाम दे दिया। बच्ची दूसरी कक्षा की छात्रा है। साथ खेल रही दूसरी बच्चियों ने परिजनों को इसके बारे में सूचना दी। जिसके बाद परिजन पार्क में पहुंचे तो खून से लथपथ अवस्था में बच्ची को देखा तो उनको वारदात का पता चला। परिजनो के साथ-साथ जब पड़ोसियों को वारदात के बारे में पता चला तो आसपास के एरिया में सनसनी फैल गई। कॉलोनीवासियों ने आरोपी रुस्तम को मौके पर ही पकड़ उसकी धुनाई की। वारदात का पता चलते ही मौक़े पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगो ने आरोपी रुस्तम को पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू की।

वहीं बच्ची को उपचार के लिए और उसका मेडिकल करवाने के लिए उसे पानीपत के सिविल हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। वारदात के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में दोपहर को स्कूल से घर लौटने के बाद बच्ची अपनी गली की ही 2 सहेलियों के साथ पार्क में खेलने चली गई। इसी दौरान पार्क में कॉलोनी का ही एक 25 वर्षीय रुस्तम नामक युवक भी आ पहुंचा। उस युवक ने पार्क में खेल रही बच्चियों पर गलत नियत रखी और उसने 2 बच्चों को पकड़ना चाहा, लेकिन वे बच्चियां वहां से भाग गईं। इसी दौरान रुस्तम ने तीसरी बच्ची 9 वर्षीय छात्रा को पकड़ लिया। जिसने बच्ची के साथ पार्क में ही दुष्कर्म किया। डरी सहमी भाग रही बाकी दो बच्चियों ने इस बारे में गली में व घर पर बताया। सूचना मिलने पर परिजन तुरंत पार्क की ओर दौड़े। भागते हुए आरोपी को पकड़ा जिस दौरान उन्हें रास्ते में भागता हुआ रुस्तम आता दिखाई दिया। परिवार वालों ने पहले रुस्तम को मौके पर पकड़ लिया। इसके बाद पार्क में गए, जहां पर लहूलुहान अवस्था में बच्ची पड़ी हुई थी। बच्ची को कपड़े में लपेटकर परिवार वाले तुरंत सिविल अस्पताल में पहुंचे। जहां उसका प्रारंभिक इलाज जारी है। वहीं, परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों ने आरोपी को उनके हवाले कर दिया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static