बी.पी.एल. सर्वे में ड्यूटी लगाने पर टीचर्स में रोष, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2019 - 11:22 AM (IST)

जाखल (बृजपाल): हरियाणा अध्यापक संघ के आह्वान पर जाखल विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के समक्ष जाखल ब्लाक के अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। अध्यापक संघ के राज्य संगठन सचिव धर्मेंद्र ढांडा, जिला सचिव कृष्ण नैन, ब्लाक प्रधान रघुवीर नड़ैल, सर्वकर्मचारी संघ जाखल ब्लाक प्रधान के नेतृत्व में अध्यापकों ने सरकार द्वारा बी.पी.एल. सर्वे में ड्यूटी लगाने का विरोध किया। अध्यापक संघ सहित अन्य अध्यापक यूनियन अध्यापकों से गैर शैक्षणिक कार्य लेने का विरोध करती आ रही हैं जैसे मिड-डे मील, स्कूल परिसर में भवन निर्माण करवाना, बी.एल.ओ., सरकारी योजनाओं एवं सरकारी आदेशों से जागरूक रैलियों में व्यस्त रखना एवं प्रशिक्षण के नाम पर अध्यापकों को स्कूलों से दूर रखना आदि।

अध्यापक संघ के कृष्ण नैन अध्यापकों से गैर शैक्षणिक कार्य करवाने का विरोध करते हुए कहते हैं कि शिक्षा विभाग सत्र शुरू होने से लेकर सत्र समाप्ति यानी वाॢषक परीक्षा के लिए प्रति विषय पूर्ण करने के लिए प्रतिदिन घंटे निर्धारित करता है ताकि बच्चों की बेहतर पढ़ाई हो और बेहतर नतीजे आ सकें। गैर शिक्षण कार्य अध्यापकों को सिलेबस को पूर्ण करने के लिए निर्धारित दिनों व घंटों में ही करने पड़ते हैं जिसके चलते जहां शैक्षणिक गुणवत्ता प्रभावित होती है, वहीं परीक्षा परिणाम पर कुप्रभाव पड़ता है इसलिए अध्यापकों से गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करवाने चाहिएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static