पंचायत चुनाव चार चरणों में करवाने पर मंथन, चुनाव आयोग ने लिखा पत्र

punjabkesari.in Sunday, Sep 25, 2022 - 01:43 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा चुनाव आयोग की ओर से सभी जिला उपायुक्तों को एक पत्र भेजकर जिलों में स्टाफ की कमी को देखते हुए इस बार पंचायत चुनाव 4 चरणों में करवाने पर मंथन किया जा रहा है। राज्य के काफी जिलों जिला उपायुक्त की ओर से जिलों में कर्मचारियों की कमी और पंचायत चुनाव को लेकर पत्र लिखा गया था।

हरियाणा राज्य चुनाव आयोग सहायक चुनाव आयुक्त की ओर से सभी जिला उपायुक्तों को पत्र भेजकर लगातार मिल रहे फीडबैक के बाद पंचायत चुनाव 4 चरणों में करने के लिए अपने-अपने जिलों में तैयारी रखने के लिए कहा गया है। सहायक चुनाव आयुक्त ने एक हजार मतदाता वाले मतदान केंद्रों पर कम से कम 4 कर्मचारियों का स्टाफ तैनात किए जाने के संबंध में तैयारी को कहा  है। उन्होंने अपने पत्र में पंचायत  समिति जिला परिषद और इसके बाद में पंच सरपंच का चुनाव करवाने की बात कही है। कुल मिलाकर पंचायत चुनाव की प्रक्रिया को तेज किए जाने के साथ-साथ अब अंतिम होमवर्क किया जा रहा है। पहले राज्य चुनाव आयोग की ओर से एक चरण में चुनाव करवाने का विचार था लेकिन इसकी भनक लगते ही जिला उपायुक्तों ने राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उनके जिलों में स्टाफ की शॉर्टेज के बारे में अवगत करवाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static