हरियाणा में बड़ा हादसा: Nuh में पुलिस PCR गाड़ी का Brake फेल, 250 फीट नीचे खाई में गिरी Car

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 08:11 AM (IST)

 नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका उपमंडल में मंगलवार को चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब अरावली पहाड़ के रवा गांव में अवैध खनन की शिकायतों के निरीक्षण के दौरान जिला उपायुक्त विश्राम मीणा के काफिले में शामिल एक पुलिस पीसीआर कार ब्रेक फेल होने के कारण ढाई सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी। ढाई सौ फीट गहरी खाई में गिरने से गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, लेकिन राहत की बात ये रही कि किसी की जान नहीं गई। पुलिस ड्राइवर ने समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली, जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया। 

पुलिस और प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार डीसी विश्राम मीणा को नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका उपमंडल के अंतर्गत राजस्थान की सीमा से सटे रवा गांव में अरावली पहाड़ क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतें मिली थीं। इन शिकायतों की जांच और निशानदेही के लिए डीसी ने खनन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ एक संयुक्त निरीक्षण का फैसला किया। इस काफिले में पुलिस की पीसीआर कार भी शामिल थी, जो सुरक्षा और सहायता के लिए मौजूद थी। जब निरीक्षण पूरा होने के बाद काफिला वापस लौट रहा था, उस दौरान फिरोजपुर झिरका थाने की पीसीआर गाड़ी को ड्राइवर बैक कर रहा था। इसी बीच अचानक गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए। ढलान वाली सड़क पर गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन खड़ी चढ़ाई और तकनीकी खराबी के चलते गाड़ी अनियंत्रित हो गई। इस दौरान ड्राइवर और आसपास मौजूद लोगों ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की लेकिन उसे रोका नहीं जा सका। आखिरकार ड्राइवर ने अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी से छलांग लगा दी और पीसीआर कार करीब ढाई सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी। खाई में गिरने के बाद पीसीआर वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गई। वहीं पुलिस विभाग ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वाहन की तकनीकी जांच शुरू कर दी है। ताकि ये पता लगाया जा सके कि ब्रेक फेल होने की वजह क्या थी। 

बता दें कि फिरोजपुर झिरका उपमंडल के कई गांव, जो राजस्थान की सीमा से सटे हैं। लंबे समय से अवैध खनन की चपेट में हैं। स्थानीय लोगों और पर्यावरण कार्यकर्ताओं की ओर से बार-बार शिकायतें मिलने के बाद प्रशासन ने इस पर कार्रवाई शुरू की है। डीसी विश्राम मीणा ने निरीक्षण के दौरान खनन स्थलों की निशानदेही की और संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए कि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जाए। प्रशासन के मुताबिक यह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा था, लेकिन गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए वाहनों की नियमित जांच और रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static