Haryana Breaking: कांग्रेस विधायक और भाजपा पार्षद प्रतिनिधि के बीच हाथापाई की Video Viral, परिषद की बैठक में इसलिए हुआ हंगामा

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 05:45 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड़) : कुरुक्षेत्र के थानेसर नगर परिषद की बैठक में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। जिसमें कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा व भाजपा समर्थित पार्षदों में हाथापाई हो गई। इस हाथापाई को मीटिंग में आए अन्य पार्षदों ने बीच-बचाव किया। बताया जा रहा है कि विधायक अशोक अरोड़ा पार्षद प्रतिनिधि के बीच बैठने को लेकर कहासुनी हई थी, जो बाद में हाथापाई में बदल गई। 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे थानेसर नगर परिषद में मीटिंग रखी गई थी। नगर परिषद द्वारा जारी किए गए पत्र में केवल पार्षद प्रतिनिधि, आउटसाइडर और मीडिया की एंट्री बंद की गई थी। मीटिंग में MLA अशोक अरोड़ा, चेयरपर्सन, भाजपा पार्षद के पति नरेंद्र शर्मा समेत कई पार्षद मौजूद थे। इस मीटिंग में विधायक और नरेंद्र शर्मा की बहस हो गई और देखते ही देखते दोनों में हाथापाई हो गई।

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static