रिश्वत मामला : एस.आई. संतोष को जेल भेजा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 25, 2018 - 11:51 AM (IST)

हिसार (पंकेस): रिश्वत लेने के आरोप में सदर थाना की एस.आई. संतोष देवी को एक दिन की रिमांड अवधि खत्म होने पर मंगलवार को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने संतोष देवी की निशानदेही पर मोबाइल और बैग बरामद किया। उल्लेखनीय है कि सदर थाने में तैनात रही एस.आई. संतोष देवी का 1200 रुपए लेते हुए एक वीडियो मई माह में वायरल हुआ था। यह रुपए देने के बाद विनोद कुमार ने सदर थाने में शिकायत दी थी। सोशल मीडिया पर यह मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग ने संतोष पर कार्रवाई करते हुए उसे सस्पैंड कर दिया था। साथ ही सदर

पुलिस ने 26 मई को संतोष देवी के खिलाफ केस दर्ज किया था। आर्य नगर के विनोद कुमार ने सदर थाने में शिकायत देकर कहा था कि उसके एक परिचित ने उसकी दुकान की चाबी ली थी। वह पीछे से दुकान में एक युवती ले लिया था। युवती ने बाद में परिचित के खिलाफ  सदर थाना में दुष्कर्म की शिकायत दे दी थी। शिकायत के बाद एस.आई. संतोष ने विनोद को केस में फंसाने की बात कही। इससे बचने के लिए रुपए मांगे थे। पिछले दिनों हरियाणा महिला आयोग की सदस्य सुमन बेदी के सामने भी उठा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static