रोहतक RTO में तैनात रिश्वतखोर अफसर गिरफ्तार, गाड़ी पास करने के बदले ली थी रकम

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 11:48 AM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : सीएम फ्लाइंग और सीआईडी ने मिलकर आरटीए विभाग के असिस्टेंट सेक्रेटरी को गाड़ियां पास करने की एवज में एजेंट से रिश्वत लेने के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से 2 लाख 89 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। फिलहाल इस अधिकारी को शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस के हवाले कर दिया है और यह जांच की जा रही है कि रिश्वत के इस खेल में और कौन लोग शामिल हैं। आरोपी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

सीएम फ्लाइंग के डीएसपी संदीप गुलिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आरटीए विभाग में रिश्वत का खेल चल रहा है। जिस पर सीआईडी और सीएम फ्लाइंग की एक संयुक्त टीम बनाई गई और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आरटीए विभाग के अस्सिटेंट सेक्रेट्री की गाड़ी पर छापा मारा गया। अस्सिटेंट सेक्रेट्री जगबीर सिंह के पास उन्हें 2 लाख 89 हजार रुपए बरामद हुए। जब उससे पूछताछ की गई तो वह इसके बारे में कुछ स्पष्ट नहीं बता सका। जांच में पता चला कि जगबीर सिंह गाड़ी पास करवाने के नाम पर एजेंटों के माध्यम से रिश्वत का पैसा लेता था और बरामद पैसा भी इस रिश्वत से संबंधित है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static