ब्रिटिश सरकार ने अम्बेदकर हाऊस को दी संग्रहालय की मान्यता : कुमारी शैलजा

punjabkesari.in Sunday, Mar 15, 2020 - 11:40 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा है कि उनके अनुरोध पर ब्रिटिश सरकार ने डा. भीम राव अम्बेदकर हाऊस को अम्बेदकर संग्रहालय के रूप में मान्यता देने की योजना को स्वीकृति दी है। खुद ब्रिटेन के कम्युनिटी सैक्रेटरी रॉबर्ट जेनरिक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

शैलजा ने बताया कि ब्रिटिश सरकार से दिसम्बर माह में अनुरोध किया था कि लंदन में 10 किंग हेनरी रोड स्थित डा. भीम राव अम्बेदकर हाऊस को अम्बेदकर संग्रहालय के रूप में मान्यता प्रदान करें, जहां वे 1921 से 1922 तक रहे थे। उन्होंने कहा कि किंग हेनरी रोड डा. भीम राव अम्बेदकर हाऊस एक महान ऐतिहासिक इमारत है जो आने वाली पीढिय़ों को असमानता का सामना करने की प्रेरणा देती रहेगी। यहां पर डा. भीम राव अम्बेदकर 1921 से 1922 तक रहे थे। शैलजा ने कहा कि ब्रिटिश सरकार द्वारा संग्रहालय की अनुमति देना भारतवर्ष के लिए गौरव की बात है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static