हरियाणा में दुबई में नौकरी करने के लिए जा रहे थे भाई-बहन, वहां पहुंचने पर पता चला सच... पैरों तले खिसकी जमीन

punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 09:09 AM (IST)

कुरुक्षेत्र (कपिल शर्मा) : कुरुक्षेत्र जिले के इस्माईलाबाद क्षेत्र में दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति द्वारा भाई‑बहन से करीब तीन लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। सरबजीत कौर निवासी ठसका मीरांजी ने पुलिस में दर्ज बयान में कहा कि रवि कुमार ने उसकी बेटी रूपिंदर कौर और भतीजे जसप्रीत सिंह को दुबई में नौकरी दिलवाने का भरोसा दिया। इसके एवज में उसने 2.30 लाख रुपए मांगे थे। आरोपी ने दुबई नौकरी दिलाने और वर्क वीजा दिलवाने का वादा किया था।

दुबई में अच्छी नौकरी की एवज में मांगे 2.30 लाख रुपए

आरोपी ने पीड़ित को भरोसा दिलाया कि वह उसे दुबई में अच्छी नौकरी और वर्क परमिट दिलवाएगा तथा इसके एवज में 2.30 लाख रुपये की मांग की। भरोसा जीतने के लिए पहले 15 हजार रुपये नकद और 92 हजार रुपये बैंक के माध्यम से अलग‑अलग किश्तों में लिए गए, बाद में वीजा और नौकरी की अंतिम प्रक्रिया के नाम पर शेष रकम भी वसूल ली गई।  

वर्क परमिट की बजाय भेजा टूरिस्ट वीजा पर भेजा

पीड़ित के अनुसार आरोपी ने वादा किया था कि वह दुबई में कंपनी से वर्क परमिट दिलाकर लंबी अवधि की नौकरी उपलब्ध कराएगा। कुछ समय बाद आरोपी ने 60 दिन की अवधि वाला वीजा भेजा, जिसे वर्क परमिट बताकर भाई‑बहन को 21 दिन के भीतर अबूधाबी एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया। वहां पहुंचने पर पता चला कि यह वीजा असल में टूरिस्ट वीजा है, जिस पर काम करना नियमों के विरुद्ध है। नौकरी न मिलने के कारण दोनों को अपने खर्च पर ही ठहरना पड़ा और आर्थिक तंगी झेलनी पड़ी।

दुबई में अपेक्षित नौकरी न मिलने और समय से पहले वापस लौटने के बाद पीड़ित परिवार ने आरोपी से पैसे लौटाने की मांग की तो उसने टालमटोल शुरू कर दी और कथित रूप से दबाव बनाने के लिए धमकियां भी दीं। परेशान होकर पीड़ितों ने भारत लौटकर यह बात शिकायतकर्ता को बताई और शिकायतकर्ता ने कुरुक्षेत्र की इस्माईलाबाद पुलिस में लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर आरोपी रवि कुमार व उसकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी अभी फरार चल रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static