हिमाचल के युवक से क्रूरताः, फाइनैंसरों ने नंगा कर पीटा... पूरा मामला जान रह जाएंगे दंग

punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 11:30 AM (IST)

यमुनानगर: व्याज पर दिए रुपए वसूलने के नाम पर रेलवे वर्कशाप में कार्यरत हिमाचल निवासी को फाइनैंसरों ने जमकर पीटा। वह फाइनेंसरों के 2 लाख रुपए के बदले लगभग 4 लाख रुपए वापस कर चुका है। इसके बावजूद उस पर 2 लाख रुपए निकाले जा रहे हैं। परेशान होकर पीड़ित कर्मी ने फर्कपुर थाना पुलिस की शिकायत दी। पुलिस ने आरोपियों विष्णुनगर निवासी फाइनेंसर बॉबी, उसके भाई विपिन व अन्य साथी किस्मत, लक्की, सन्नी, तारा सिंह, विशांक गुप्ता व राकेश पर केस दर्ज किया है।

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के गांव नलसुआ निवासी साहिल सीनी यहां रेलवे वर्कशाप में क्रेन ड्राइवर के पद पर तैनात है। फिलहाल वह मंडेबरी में किराए के मकान में रह रहा है। पुलिस को बताया कि जनवरी, 2023 में उसे आर्थिक दिक्कत आई तो अपने दोस्त राकेश ठाकुर के माध्यम से मां अंबे निधि लिमिटिड के नाम से फाइनेंस फर्म चलाने वाले श्याम सुंदर उर्फ बॉबी से मिला। उससे ब्याज पर रुपए लेने के बारे में बात की तो उसने कार्यालय पर बुलाया जहां बाँवी, उसका भाई nविपिन व अन्य साथी मिले। उसने 5 प्रतिशत ब्याज पर रुपए देने की बात कही।

इसके लिए आरोपी ने आधार कार्ड, डैबिट कार्ड व 5 ब्लैंक बैंक और 2 खाली अष्टाम पेपर लिए। आरोपी से 1 लाख रुपए मांगे तो उसने 1 लाख का लोन देने की बात कही। उसने 2 लाख रुपए दिए जिसमें से 1 लाख रुपए पहले दिए। उसमें से 2 हजार रुपए फाइल चार्ज के नाम पर काट लिए। आरोपी ने ये रुपए खाते में भेजे।

बाद में इसमें से 1.5 लाख रुपए नकद दिए जबकि बाकी की रकम आरोपियों ने हैबिट कार्ड के माध्यम से खाते से निकाली। अब भी आरोपी 2 लाख रुपए निकाल रहे हैं। गत 2 फरवरी को विपिन अपने साथी के साथ आया और जबरदस्ती बाइक पर बिठाकर अपने कार्यालय में लेकर गया। जहां आरोपियों ने कपड़े उतार नंगा कर लोहे की तारों से पीटा। इसके बाद भी आरोपी रुपए वसूलते रहे।। बाद में उन्हें रकम ब्याज सहित पूरी होने के बारे में कहा तो वे धमकी देने लगे और चैक व अष्टाम पेपर कोर्ट में लगाकर झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगे। 31 दिसम्बर को भी आरोपी घर में घुसे और मारपीट की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static