गोहाना में बीएसपी और इनेलो का साझा कार्यकर्ता सम्मेलन, बोले अभय चौटाला- आपस में मिली हुई है बीजेपी और कांग्रेस

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 09:03 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल): सोनीपत जिले के गोहाना स्थित अनाज मंडी में बीएसपी और इनेलो के साझा कार्यकर्ता सम्मेलन में अभय चौटाला बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर बरसे। अभय चौटाला ने कहा कि जैसे ही चुनाव की तारीख घोषित होगी, उसी समय दोनों पार्टी सीटों की घोषणा कर देगी। कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, ये भी तय हो जाएगा। उस दौरान इनेलो और बीएसपी एक संयुक्त मेनिफेस्टो जारी करेगी।

गोहाना की अनाज मंडी में मंगलवार को बीएसपी और इनेलो का साझा कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। बता दें कि विधान सभा चुनाव में दोनो पार्टियां एक साथ चुनाव लड़ेगी, इसलिए हरियाणा भर के जिलों में इस तरह के कार्यकर्ता सम्मेलन दोनों की तरफ से किए जा रहे हैं। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में INLD की तरफ से राष्ट्रीय महासचिव अभय चौटाला और बीएसपी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद पहुंचे। दोनों ही नेताओं ने कांग्रेस ओर बीजेपी को जमकर निशाने पर लिया। अभय चौटाला नेअपने भाषण में  यहां तक कह दिया कि हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी आपस में मिली हुई है। कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुडा बीजेपी से दस साल का हिसाब मांग रहे हैं। पहले हुड्डा प्रदेश की जनता को हिसाब दें कि किस प्रकार से उन्होंने प्रदेश को लूटने का काम किया है। 

चुनाव नजदीक आने पर वायदे और घोषणाएं कर रहे सीएम सैनी: अभय

अभय चौटाला ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी की दस सालों से प्रदेश में सरकार है। चुनाव नजदीक आने पर सीएम सैनी वायदे और घोषणाएं कर रहे हैं। हमारी सरकार आएगी तो इस सरकार के सभी फैसले पलटने का काम करेगी। ऐसा पहली बार हुआ है कि एक ही पार्टी के दूसरे सीएम ने पहले वाले सीएम के फैसले को पलटने का काम किया है। इससे साबित होता है कि पूर्व सीएम ने सिर्फ प्रदेश को लूटने का काम किया। बीजेपी के दस साल में डेरे के छह लोगों की मौत का हिसाब मांगेंगे और पंचकुला बुलाकर चालीस डेरा प्रेमियों की मौत का भी हिसाब लेने का काम करेंगे। वहीं जाट आंदोलन में 40 और किसान आंदोलन में 750 किसानों की मौत का हिसाब लेंगे। अभय चौटाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जैसे ही चुनाव की तारीख घोषित होगी, उसी समय दोनों पार्टी सीटों की घोषणा कर देगी, कौन कहां से चुनाव लड़ेगा। इनेलो और बीएसपी एक साझा मेनिफेस्टो जारी करेगी। 

गरीब और शोषित वर्ग के लिए कुछ नहीं किया बीजेपी ने: आकाश

आकाश आनंद ने अपने भाषण में कहा कि बीजेपी की सरकार दस साल से सत्ता में है। उन्होंने गरीब और शोषित वर्ग के लिए कुछ नहीं किया। आज हरियाणा का 40 प्रतिशत युवा बेरोजगार घूम रहा है। सरकारी नौकरी नहीं दे रहे हैं, बल्कि कौशल रोजगार निगम से अपने लोगो को भर्ती कर रहे हैं, ताकि आरक्षण न देना पड़े। बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी में काशी राम और बाबा साहेब आंबेडकर की नीतियों पर चल कर अपनी पूरी जिंदगी लगा दी। आज प्रदेश में बीएसपी की सरकार जरूरी है।
 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static