बसपा सुप्रीमो मायावती और हरियाणा के सीएम खट्टर में मेरी पूरी आस्था है: टेकचंद शर्मा

punjabkesari.in Thursday, Apr 19, 2018 - 06:45 PM (IST)

फरीदाबाद(देवेंद्र कौशिक):  इनेलो और बसपा के गठबंधन पर चंडीगढ़ में एक  प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई। जिसमें बसपा के 3 राज्यों के प्रभारी डॉ मेघराज द्वारा हरियाणा में पृथला विधानसभा से बसपा के एकमात्र विधायक टेकचंद शर्मा को पार्टी से निलंबित करने की घोषणा पर चर्चा की गई।

बसपा विधायक टेकचंद शर्मा ने अपनी पार्टी से निलंबन पर किसी भी तरह की जानकारी या नोटिस मिलने से इनकार किया है। साथ ही इस पर अनभिज्ञता भी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि उन पर पार्टी विरोधी गतिविधि और कार्यकर्ताओं का सम्मान न करने का गलत आरोप लगा है। वह हमेशा अपने विधानसभा क्षेत्र और सामाजिक कार्यों में लगे रहते है।

टेकचंद शर्मा का कहना है कि आज भी उनकी बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ-साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर में पूरी आस्था है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static