हरियाणा में बिजली करंट से तीन भैंसों की मौत, कई लोग भी आए चपेट में... जानिए पूरा मामला
punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 04:25 PM (IST)

पलवल(गुरूदत्त गर्ग): पलवल सुधार थाना क्षेत्र के गांव बाद में आज एक बड़ा हादसा होते-होते चल गया हालांकि बिजली करंट से तीन भैंसों की मौत हो गई और तो लोग भी चपेट में आ गए। जानकारी के अनुसार बढ़ा गांव में जीवनलाल की बैठक पर उसके पोते के शोक में बीस-तीस लोग बैठे हुए थे। उन्होंने भैंस और सांडों की चिंघाड़ने की आवाज में । बाहर आए तो उन्होंने देखा कि लगभग आधा दर्जन गौवंश उछलते हुए गली में से निकाल कर जा रहे थे तभी उन्होंने देखा कि वहां कुछ दूरी पर बिजली के खंभे के पास बंधी हुई भैंस तड़प रही है और जमीन पर तथा खंभे से स्पार्किंग हो रही थी।
बिना कुछ सो से समझे जब यह लोग भैंसों के पास पहुंचे तीन लोगों को भैंसों को हाथ लगाने के कारण करंट लग गया । क्योंकि दूसरे अन्य लोगों ने तत्परता से दोनों तीनों लोगों को वहां से खींच लिया और पुलिस तथा डायल 112 के साथ-साथ बिजली विभाग को फोन कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के खंभे और जमीन में बिजली के स्पार्किंग लगभग आधे घंटे तक रही यानी की बिजली विभाग को सूचना दिए नहीं दिए जाने के बावजूद भी वहां पर लगभग आधे घंटे तक करंट के रूप में मौत तांडव करती रही। जिसकी चपेट में आने से दो भैंसों की मौके पर ही तभी और एक भैंस की बात में मौत हो गई।। बताया कि कई और भैंसे भी बिजली की चपेट में आई है।
तीर्थ चरण सिंह तथा जीवनलाल आदि का कहना है कि उन्होंने बिजली विभाग को कई बार लिखित में शिकायत दी थी की बिजली के खंबे के पास पेड़ की टहनियों के कारण अक्सर्स पार्टी होती रहती है कृपया पेड़ों की छाती की जाए लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं कि आखिरकार यह हादसा हो गया। लाखों रुपए कीमत की भैंसों की मौत हो गई जबकि कई लोगों की जान जाते-जाते बची है।