सड़कों पर बुलेट से पटाखे बजा रहे थे युवक, पुलिस ने काटा 17 हजार रुपए का चालान

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2020 - 12:06 PM (IST)

कैथल(सुखविंद्र): शहर की विभिन्न सड़कों पर बुलेट से पटाखे बजा रहे युवक को ट्रैफिक पुलिस ने पीछा करके उसे रोक लिया और उसके कागजात देखे गए तो उनके पास अधिकतर कागजात भी नहीं मिले। 
ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट चालक अमन निवासी गांव देवबन का 17 हजार रुपए का चालान काटा है।

चालान से बचने के लिए युवकों ने कई पुलिस विभाग के ही कर्मचारियों की फोन पर बात करवानी चाही लेकिन ट्रैफिक एस.एच.ओ. मुख्त्यार सिंह ने फोन पर किसी से भी बात करने से इंकार करते हुए उनका चालान कर दिया। ट्रैफिक एस.एच.ओ. ने बताया कि युवकों ने इंजन व साइलैंसर से छेड़छाड़ की हुई थी, इसलिए उनका 10 हजार रुपए का चालान, नंबर प्लेट नहीं होने पर 1000 रुपए, हैल्मेट का 1000 रुपए व आर.सी. नहीं होने पर 5000 रुपए का चालान काटा गया है। इसलिए उनका कुल 17 हजार रुपए का चालान काटा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static