बुलेट शान की सवारी-अब बनी चालान की सवारी, पुलिस विभाग लगा चुका है लाखों रुपए का जुर्माना

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 02:54 PM (IST)

कैथल (जोगिंद्र कुंडू) : बुलेट बाईक जिसे शान की सवारी समझा जाता रहा है। जिसको  युवा शान से चलाना पसन्द करते हैं और आजकल तो मोडिफाइड बुलेट एक ट्रेंड बनता जा रहा है। लेकिन अगर हम कैथल की बात करें तो इसी शान की सवारी बुलेट को कैथल पुलिस ने चालान की सवारी बना दिया है क्योंकि बुलेट बाइक्स के इतने मोटे-मोटे चालान कटने शुरू हो गए हैं जिसमें मोडिफाइड साइलेंसर व पटाखों के चालान सबसे ज्यादा हैं। कैथल पुलिस ने पिछले छह महीने में 380 बुलेट के चालान किये हैं जिनकी राशि लगभग 40 से 45 लाख के आसपास बनती है। 

ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज मुख्तयार सिंह ने बताया कि कैथल में 480 बुलेट बाइक रजिस्टर्ड हैं और हमने अभी तक 380 बुलेट बाइक्स के चालान कर दिए हैं जो कि पिछले 6 महीने का आंकड़ा है। इन सभी चालान की राशि लगभग 40-45 लाख रुपये बनती है जिसमें मोडिफाइड साइलेंसर की चालान राशि सबसे ज्यादा है। ट्रैफिक इंचार्ज ने माना कि निश्चित ही बुलेट शान की सवारी है लेकिन लोग कायदे-कानून में रहकर चलाते हैं तो। लेकिन लोग पटाखे बजाते हैं, साइलेंसर चेंज करवाते है और साथ मे ट्रैफिक के नियम तोड़ते हैं तो मोटे चालान हो जाते है जिसे ये अब चालान की सवारी बन रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static