व्यक्ति पर दिन-दिहाड़े चलाई गोलियां

punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2019 - 03:21 PM (IST)

महेंद्रगढ़ (मोहन/परमजीत): महेंद्रगढ़ बूचौली सड़क मार्ग पर शनिवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे 2 गाडिय़ों में सवार होकर 8-10 लोग आए और अजीत नामक व्यक्ति पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस घटना में अजीत नामक व्यक्ति गोली न लगने के कारण बाल-बाल बच गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महेंद्रगढ़ बुचौली सड़क मार्ग पर शकरकुई के पास गाड़ी में सवार 8-10 लोगों ने अजीत नामक व्यक्ति पर गोली चलाकर जानलेवा हमला किया। पुलिस का कहना है कि पहले भी अजीत पर इस किस्म की वारदात हो चुकी है जिसका मामला अभी विचाराधीन है, इस घटना घटने के बाद महेंद्रगढ़ के उप-पुलिस अधीक्षक यादराम, थाना प्रभारी अनिल कुमार, सिटी पुलिस कैलाश सोनी व सी.आई.ए. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, मौके पर खड़े लोगों ने पुलिस अधीक्षक से परिवार की सुरक्षा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

उधर लोगों का कहना था कि जब आचार संहिता लगी हुई है तो उनके हथियार पुलिस ने जमा क्यों नहीं करवाए। यह सारी घटना वहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में भी आई हुई है। पुलिस ने घटना के बाद आरोपियों को 12 घंटे में गिरफ्तार करने का आश्वासन जताया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static