Firing in Panipat: नंबरदार पर चली गोलियां, बाल-बाल बचा....हिसाब किताब को लेकर भाई ने ही चलाई गोली

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 03:37 PM (IST)

पानीपत (सचिन): पानीपत के गांव डाहर में पारिवारिक विवाद एक भाई ने दूसरे भाई पर गोली चला दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। गनीमत रही कि भाई बाल-बाल बच गया और गोली दीवार में जा लगी। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

PunjabKesari
मिली जानकारी के अनुसार घटना 30 जून रात करीब 10 बजे की है। गांव डाहर में जोगिंद्र नंबरदार और उनका भाई रविंद्र उर्फ नन्हा घर में बैठकर पारिवारिक मामलों का हिसाब-किताब कर रहे थे। इसी दौरान रविंद्र को गुस्सा आ गया। वह अपना आपा खो बैठा और उसने अपनी जेब से पिस्तौल निकालकर जोगिंद्र को धमकियां दी।

जब दोनों भाईयों में ज्यादा विवाद बढ़ा तो रविंद्र ने जोगिंद्र की तरफ गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली उसे नहीं लगी। फायर होने आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे। लोगों को इकट्ठा होते देख आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं, घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।

PunjabKesari

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की। साथ ही FSL टीम को भी मौके पर बुलाया। दोनों टीमों की जांच के दौरान मौके से एक खाली खोल भी मिला। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static