पेट्रोल पंप पर दबंगों ने युवक को पीटा, CCTV में कैद हुई वारदात
punjabkesari.in Sunday, Mar 05, 2023 - 03:49 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : शहर के सेक्टर 11 चौकी अंतर्गत एचपी के पेट्रोल पंप पर दबंगों की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। जिसमें 4 से 5 दबंग एक टेंपों चालक को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये पूरा मामला पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। आरोप है कि पुलिस को शिकायत देने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस इस पूरे मामले में लापरवाही कर रही है। घटना बीते 1 मार्च की करीब 12 बजे रात की बताई जा रही है। फिलहाल घायल का ईलाज ईएसआई हॉस्पिटल में चल रहा है। अब देखने वाली बात ये है कि इस पूरे मामले में पुलिस कब कार्यवाही करती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)