रिश्तेदारी से घर लौट रहे बाइक सवार मां-बेटे को बस ने मारी टक्कर, मां की मौत
punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2023 - 08:38 PM (IST)

पानीपत : जिले के नांगल खेड़ी गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें एक महिला की मौत की हो गई। बताया जा रहा है कि एक बस ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। जिसके बाद मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीक रूप से घायल है। राहगीरों ने घायल बेटे को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका ईलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा तब हुआ जब दोनों मां-बेटे अपने रिश्तेदारी गांव बिहोली से करनाल लौट रहे थे। फिलहाल पुलिस ने बेटे के बयानों पर पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बेटे की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गोद भराई से वापस लौट रहे बुआ-फूफा और भतीजे की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम…देखें VIDEO
