Sonipat Accident: ओवरटेक करते वक्त ट्रक से टकराई बस, 25 स्टूडेंट घायल
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 11:56 AM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के खरखौदा के गांव सैदपुर के पास बस व ट्रक की टक्कर में करीब 25 आईटीआई स्टूडेंट घायल हो गए। सभी बस में सवार होकर मारुति के निर्माणाधीन प्लांट में काम करने के लिए जा रहे थे। हादसा बस के ट्रक को ओवरटेक करते समय हुआ। बस जिस ट्रक को ओवरटेक कर रही थी, उसी से टक्कर हो गई। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि गांव बस जगदीशपुर स्थित बारोटा चौकी के पास से खरखौदा स्थित निर्माणाधीन मारुति प्लांट के लिए चली थी। बस में सवार सभी स्टूडेंट आईटीआई पास करने के बाद मारुति प्लांट में अप्रेंटिस के लिए चुने गए थे। बस सुबह करीब सवा पांच बजे तक गांव सैदपुर के पास पहुंची तो सामने चल रहे ट्रक को ओवरटेक करते समय बस की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक से टक्कर के बाद बस में सवार करीब 25 स्टूडेंट्स को चोटें आई हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे राहगीरों ने घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
वहीं पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बस चालक ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन जगह कम होने के कारण बस ट्रक को ओवरटेक नहीं कर पाई और ट्रक से टकरा गई। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)