बस चालक की लापरवाही ने ली महिला की जान, चालक के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2019 - 03:07 PM (IST)

करनाल (काम्बोज) : पुंडरक बस स्टैंड पर अचानक बस चालक द्वारा बस चलाए जाने से बस से उतर रही महिला की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। शिव कुमार वासी पुंडरक ने बताया कि उसकी पत्नी अपने मायके गए हुई थी। वह अपने मायके से ससुराल आ रही थी, जब वह पुंडरक बस स्टैंड पर पहुंचने वाली थी तो उसने फोन कर उसे घर ले जाने के लिए बुलाया।

जब शिव कुमार बस स्टैंड पर पहुंचा तो उसके कुछ देर बात बस आई और उससे सवारियां उतरने लगीं। इस दौरान उसकी पत्नी सोनी देवी(32) भी बस से उतरने लगी, तभी अचानक बस चालक ने बस चला दी जिससे उसकी पत्नी सीधे नीचे जा गिरी और बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई।

अचेत अवस्था में उसे कल्पना चावला मैडीकल कॉलेज ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रैफर कर दिया जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया और आरोपी बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जांच अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static