Haryana Buses Fire: आगजनी की देखें खौफनाक तस्वीरें, बहादुरगढ़ में ट्राले की टक्कर से बसों में लगी आग, 3 बसें जली
punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 09:15 AM (IST)
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में देवीलाल पार्क की पहली पुलिया के पास सेक्टर 6-7 के डिवाइडिंग रोड पर बीती रात जबरदस्त दुर्घटना हो गई। यहां कार को बचाने के चक्कर में डस्ट से भरा ट्राला सड़क किनारे बसों से टकरा गया। टक्कर लगते ही भीषण आग लग गई। हादसे के बाद से ट्राला चालक गायब है। इस दुर्घटना में कुल पांच वाहनों को नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना रात करीब 11बजे की बताई जा रही है। ट्राला सेक्टर 6-7 डिवाइडिंग रोड से रोहतक-दिल्ली रोड की तरफ जा रहा था। देवीलाल पार्क के पास कुछ दूरी पहले कट पर अचानक एक कार सामने आ गई। कार को बचाने के चक्कर में चालक ने स्टेयरिंग मोड़ दिया। कार को साइड मारने के बाद ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बसों से टकरा गया। टक्कर लगने के बाद अचानक आग लग गई और तेजी से फैल गई। जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचती, आग पूरी तरह से भड़क चुकी थी। इसमें तीन बसें जल गई और ट्राले का कैबिनेट भी जल गया।
वहीं इस हादसे में कार चालक की लापरवाही रही या ट्राला चालक की, ये जांच का विषय है। आग लगने से पहले ट्राला चालक उतर गया था, लेकिन वह कहां है, इसकी कोई सूचना नहीं। आज सुबह भी वाहनों से धुआं उठ रहा था। ट्राले में आग भी लगी हुई थी। वाहन मालिकों के बयान के आधार पर मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)