दहशत के साये में बिजनेसमैन, फोन या मैसेज न देखने पर बदमाश चला देते हैं गोलियां...8 व्यापारी रडार पर
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 10:08 AM (IST)

लाडवा : कुरुक्षेत्र ही नहीं, बल्कि लाडवा में भी बिजनेस मैन दहशत के साय में रहकर बिजनेस करने को मजबूर हो रहे हैं। कब किस बिजनेस मैन को कहां से काल आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। यदि लाडवाकाल न उठाएं तो धमकी भरे मैसेज आने शुरू हो जाते हैं और यदि फोन उठाते हैं तो धमकी देकर सीधे फिरौती मांगते हैं।
लाडवा अकेले शहर की बात की जाए तो लाडवा में करीब एक दर्जन से अधिक बिजनेस मैन को फोन पर धमकियां मिल चुकी हैं और करीब 8 बिजनेस मैन को जिनको धमकियां मिली हैं, उनको पुलिस सुरक्षा मुहैया करवा चुकी है। इस समय लाडवा में शराब के ठेकेदार व आइलस सैंटरों सहित करीब 8 बिजनेस मैन को पुलिस ने उनकी सुरक्षा केलिए के काल उनके साथ गनमैन तैनात किए हुए हैं। ऐसे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस समय हरियाणा में बिजनेस मैन को अपना बिजनेस करना कितना आसान है। यह तो एक छोटे से कस्बे लाडवा की बात है यदि बड़े शहरों की बात की जाए तो हर रोज बिजनेस मैनों को धमकियां भरी काल आ रही होगी।
ऐसा भी नहीं कह सकते की पुलिस प्रशासन इन बदमाशों पर नकेल कसने में कोई कसर छोड़ी रही हो। इन बदमाशों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन पुरी तरह से सर्तक है। कई बार पुलिस व बदमाशों की मुठभेड़ भी हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे है।
यह बदमाश है या नशेड़ी जो अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए विदेशों में बैठे बदमाशों के इशारे पर गोलियां चलाकर दहशत फैलाने का काम करते है। हर रोज बढ़ रही इन वारदातों से अब बिजनेस मैन अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगे है, जबकि पुलिस प्रशासन किसी भी प्रकार की धमकी या फिरौती मांगने पर उनको सुरक्षा मुहैया करवा रही है।
8 को दी गई है पुलिस सुरक्षा : जगदीश चंद
जब इस बारे में लाडवा थानाध्यक्ष इंस्पैक्टर जगदीश चंद से बात की तो उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशों पर शहर में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी व दहशत को पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस मुस्तैदी से कार्य कर रही है। शहर के चारों तरफ पुलिस के नाके लगाए हैं। है। किसी भी बिजनेस मैन को घबराने व डरने की जरूरत नहीं है।
पुलिस प्रशासन उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर है। उन्होंने बताया कि लाडवा चैतन्या आईल्स सेंटर सहित 8 लोगों को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई गई उसमें शराब के ठेकेदार, आइलस सेंटर सहित अन्य व्यापारी भी है, जिनको फिरौती के लिए धमकियां मिली थी। उन्होंने कहा कि हमलावर बिना नंबर की वाहन का इस्तेमाल करते है। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने वाहनों पर आगे-पीछे नंबर जरूर लिखवा ले, बिना नंबर वाहनों को किसी भी सुरत में छोड़ा नहीं जाएगा।