शीशे पर हाथ मारने का विरोध किया तो ड्राइवर ने गार्ड को पीटा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 06:21 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): पालम विहार थाना एरिया में शीशे पर हाथ मारने का विरोध करने पर सिक्योरिटी गार्ड द्वारा कैब ड्राइवर से मारपीट कर लहूलुहान करने का मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

पुलिस को दी शिकायत में रोहतक के जोगिंदर ने कहा कि वह वर्तमान में सुखराली एनक्लेव में रहते हैं और एक कंपनी में बतौर ड्राइवर हैं। बीती 30 नवंबर को वह अपनी कंपनी की गाड़ी पर बुकिंग लेकर महिंद्रा अपार्टमेंट से न्यू पालम विहार के लिए आए। वह सेक्टर-18 महिंद्रा अपार्टमेंट पहुंचा जहां से एक महिला को उन्होंने कैब में बैठाया और चलने लगे। वहां कंडोर कंपनी का सिक्योरिटी गार्ड ट्रैफिक मैनेज कर रहा था। दोपहर को कृष्णा चौक सेक्टर-21 के पास जब सिक्योरिटी गार्ड ने ट्रैफिक रुकने का इशारा किया। इस दौरान उसकी गाड़ी सबसे आगे थी जिस पर उसने ब्रेक लगा दी।

 

आरोप है कि गाड़ी कुछ आगे होने के कारण गार्ड ने उसकी गाड़ी के शीशे पर जोर से हाथ मारा। जिस पर जोगिंदर ने गाड़ी का शीशा खोलकर गार्ड को टोक दिया। आरोप है कि इस बात से खफा होकर गार्ड पहले उन्हें गाली देने लगा जिसका उन्होंने व गाड़ी में बैठी महिला ने विरोध किया तो वह भडक़ गया और गार्ड ने उस पर हमला कर दिया। जिसमें वह लहूलुहान हो गया। पुलिस ने उसे सेक्टर-10 सिविल अस्पताल भर्ती कराया, जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया। पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static