गन प्वाईंट पर चालक को बंधक बनाकर कैब लूटी, रेवाड़ी में फेंककर फरार हुए आरोपी
punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 10:31 PM (IST)

गुडग़ांव,(ब्यूरो): डीएलएफ थाना एरिया में तीन बदमाशों ने गन प्वाईंट पर चालक को बंधक बनाकर उसकी कैब लूट ली। आरोपियों ने मानेसर जाने के लिए कैब बुक कराई थी और पीडि़त को रेवाड़ी में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
हरियाणा के जींद निवासी दीपक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह पालम विहार क्षेत्र में ग्लोबल पीजी में रहता है और कैब चलाता है। 5 जून की रात को वह अपनी कैब से इफ्को चौक के पास मौजूद था। इस दौरान उन्हें एक बुकिंग इफ्को चौक से मानेसर जाने के लिए मिली। जब वह लोकेशन पर पहुंचा तो तीन युवक मानेसर जाने के लिए कैब में सवार हो गए। जैसे ही मानेसर में कैब सुनसान जगह पर पहुंची तो तीनों युवकों ने उसकी कैब रुकवा ली और पिस्टल और चाकू दिखाकर उसे बंधक लिया लिया और गाड़ी की पिछली सीट पर डाल दिया।
आरोपी उसका अपहरण कर रेवाड़ी ले गए जहां उसका मोबाइल बंद कर दिया और सिम निकालकर फेंक दी। इसके बाद आरोपियों ने उसे एक गांव के पास उतार दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए। यहां से गुजर रहे राहगीरों की मदद से उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस उसे लेकर गुरुग्राम के सेक्टर-29 थाने आ गई जहां पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। इफ्को चौक से मानेसर व रेवाड़ी रूट के सभी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Delhi Ramlila news: रामलीला कमेटियों ने माना भाजपा का प्रस्ताव

भारत-कनाडा विवादः विपक्षी नेता एंड्रयू शीर ने पीएम ट्रू़डो पर साधा निशाना, बोला- भारत के खिलाफ सबूत हैं तो...

राहुल गांधी ग्रामीण आवासीय योजना की करेंगे शुरुआत...PM मोदी रहेंगे भोपाल दौरे पर, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

Parivartini Ekadashi: आज करें ये उपाय, श्री हरि की कृपा से खुशियां खटखटाएंगी आपका द्वार