कैब में सफर करने वाले हो जाए सावधान, लूट का शिकार बना रहे बदमाश

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 11:51 AM (IST)

गुरूग्राम(मोहित कुमार): साइबर सिटी में गुरुग्राम दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कैब में सफर करने वाले सावधान हो जाये। क्योकि सिटी में कैब में बैठाकर लूट की वारदातों का सिलसिला बीते डेढ़ महीने में डेढ़ दर्जन के पार हो चला है। वारदात में शामिल शातिर बदमाश पुलिल की तमाम व्यवस्थाओं को चैलेंज करते हुए इन वारदातों को अंजाम दे रहे है। जिन्हे रोकने में पुलिस भी नाकाम नजर आ रही है। 

PunjabKesari, Travel, Badmash, Cab, Caution

एक्सप्रेस-वे से लगते चौराहे जैसे- हीरो होंडा चौक, राजीव चौक , इफको चौक पर सफर करने वाले मुसाफिरों की माने तो मजबूरी के चलते उन्हें ऐसे ही रिस्की सफर करना पड़ रहा है। इस मामले में गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम शमशेर सिंह का कहना है कि एसएचओ के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीमें भी ऐसे बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयासों में लगी है। जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

PunjabKesari, Travel, Badmash, Cab, Caution
PunjabKesari, Travel, Badmash, Cab, Caution


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static