Haryana Top 10: सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज होगी मंत्रिमंडल की बैठक, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2023 - 06:24 AM (IST)

डेस्क: हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में सिविल सचिवालय में आयोजित होगी। इस दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सोमवार को सिरसा पहुंचे। राकेश टिकैत सिरसा के गांव चोपटा में किसानों द्वारा रखी गई महापंचायत में पहुंचे और किसानों को अपना समर्थन दिया और ऐलान किया कि जबतक किसानों की मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक कल से तहसील कार्यालय की पूर्ण रूप से तालाबंदी की जाएगी और किसानों का धरना भी लगातार जारी रहेगा।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताकर आरोपियों ने सिक्योरिटी एजेंसी चलाने वाले युवक से मांगी रंगदारी
जिले के गांव कुमासपुर स्थित ओमेक्स सिटी में सिक्योरिटी सर्विस का कार्यालय चलाने वाले युवक ने तीन युवकों पर खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बताकर एक करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि उनके कार्यालय में आकर रुपये की मांग की गई।
पिता की डांट नहीं बर्दाश्त कर सका युवक, देर से घर लौटने पर लगाई फटकार तो बेटे ने उठाया ये खौफनाक कदम
जिले के भूना क्षेत्र में 12वीं के एक छात्र ने खुदकुशी कर ली है। वह घर में ही चौबारे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। बताया जा रहा है कि युवक ने पिता द्वारा डांटने के बाद यह कदम उठा लिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल फतेहाबाद लाया गया।
हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना फैमिली आईडी से बीपीएल राशनकार्ड ऑनलाइन ऑटोमेटिक बनाना पात्र व्यक्ति के लिए जी का जंजाल बन गया है। फैमिली आईडी में त्रृटियों के कारण यह ऑनलाइन सिस्टम फेल है।
कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि हरियाणा में कांग्रेस का इनेलो से गठबंधन नहीं होगा। कांग्रेस पार्टी अपने दम पर सभी सीटें जीतने में सक्षम है। किसी से कोई गठबंधन नहीं होगा।
श्रुति को प्रत्याशी घोषित करने पर उदयभान की किरण को नसीहत, कहा - पहले प्रत्याशी की घोषणा सही नहीं
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान सिंह ने किरण चौधरी द्वारा श्रुति को भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस का प्रत्याशी की घोषणा करने पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने अभी हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए किसी भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।
पानीपत में लापता हुए नाबालिग भाई-बहन, पापा को बोला था- दादी के पास नहीं भेजोगे, तो हम भाग जाएंगे
पानीपत शहर की ईदगाह कॉलोनी से नाबालिग लड़की अपने नाबालिग भाई के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। दोनों उतर प्रदेश के बहराइच जिले के गांव भिरवा में दादी के पास जाने के लिए निकले थे, लेकिन न तो अभी तक दादी के पास पहुंचे और न वापस आए। पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
टाइल बनाने वाली देश की नामी फैक्टरी में हुआ बड़ा हादसा, 1 मजदूर की गई जान
बहादुरगढ़ में स्थित सिरामिक टाइल्स बनाने वाली देश की नामी फैक्ट्री सोमानी टाइल्स में हुए हादसे में एक मजदूर की जान चली गई। मजदूर फैक्ट्री में टिन शेड बदलने का काम कर रहा था। उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सीधे जमीन पर आ गिरा।
ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें, दिल्ली से आई टीम ने बस स्टैंड का किया निरीक्षण
जिले की सड़कों पर जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती हुई दिखेंगी। हाल ही में दिल्ली से आई टीम ने हिसार बस स्टैंड का चार्जिंग स्टेशन व वर्कशॉप बनाने के निरीक्षण किया था। इस दौरान टीम ने रोडवेज के अधिकारियों से बातचीत कर बस स्टैंड में तीन चार स्थानों को चिन्हित किया है।
गुरुग्राम के फर्रुखनगर के गांव जराऊ में रविवार की सुबह पुराने कुएं की खोदाई करते समय मिट्टी ढहने से दो मजदूरों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंची और एक घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाला। जब तक मजदूरों ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने दोंनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक आज, नई आबकारी पॉलिसी को मिल सकती है मंजूरी, CET की तारीख पर भी चर्चा संभव
