पलवल में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, नूंह का रहने वाला है आरोपी

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 03:01 PM (IST)

पलवल (दिनेश कुमार) : पलवल सीआईए पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए एक युवक को अवैध हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकडे़ गए आरोपी के पास से 10 देसी पिस्टल, 5 देसी कट्टे, 10 जिन्दा कारतूस और 12 मैगजीन बरामद की हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

डीएसपी मनोज वर्मा ने बताया की सीआईए के टीम ने केएमपी रोड पर मिंडकौला गांव के पास से एक युवक को शक के आधार पर ब्रेजा गाड़ी सहित काबू किया था। टीम की तलाशी के दौरान गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद हुआ। अवैध हथियारों में 10 देसी पिस्टल, 5 देसी कट्टे, 10 जिन्दा कारतूस और 12 मैगजीन शामिल है।

PunjabKesari

आरोपी का है आपराधिक रिकॉर्ड 

डीएसपी ने बताया की युवक की पहचान इकलाश निवासी नूंह के रूप में हुई है, जो अवैध हथियारों की तस्करी का धंधा करता है। आरोपी पर अलग-अलग स्थानों पर 2 अन्य आपराधिक मुकदमें भी दर्ज हैं। डीएसपी ने बताया की उक्त आरोपी इस अवैध हथियारों के जखीरे को महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश बॉर्डर से लेकर आया था और इसे हरियाणा और राजस्थान में सप्लाई करना था। उन्होंने बताया की अब आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा। आरोपी से इनके सिंडीकेट के बारे में पूछताछ की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static