हिसार में युवक की मौत के बाद 5 सितंबर को निकला जाएगा कैंडल मार्च

punjabkesari.in Tuesday, Sep 04, 2018 - 10:26 AM (IST)

हिसार(विनोद सैनी): हिसार में एक युवक की मौत के मामले में इनसो के अध्यक्ष अजय कूंडू व परिजनों द्वारा प्रैस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें इनसो अध्यक्ष ने सुनाम नैन के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। अध्यक्ष ने बताया कि तीन दिन पहले उन्होंने प्रदर्शन किया और पुलिस अधीक्षक से मिले थे। इसके बावजूद भी पुलिस ने आरोपियों को नही पकड पाई है।

उन्होंने बताया कि 5 सितंबर  को हिसार में कैडल मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इसके वाबजूद पुलिस ने कार्यवाही नही की तो प्रदेश में इनसो द्वार आंदोलन चलाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 24 अगस्त को अग्रोहा टोल के समीप सुनाम नैन की लाश एक कार में संदिग्ध अवस्था में मिली थी। पुलिस ने कूलेरी निवासी जयपाल की शिकायत पर कुछ लोगों के खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। परिजनों की मांग है कि हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Related News

static