अमृतसर शताब्दी व शान-ए-पंजाब लुधियाना स्टेशन पर रद्द

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 11:54 AM (IST)

छावनी (हरिंद्र): दिल्ली में रविदास मंदिर के टूटने का असर अम्बाला में भी देखने को मिला। पंजाब व हरियाणा में हुए प्रदर्शनों को देखते हुए रेलवे वे हरियाणा रोडवेज अम्बाला ने पंजाब की तरफ जाने वाली बसों को बीच रास्ते रोक दिया। यात्रियों और सम्पत्ति की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला किया।

इस दौरान अमृतसर शताब्दी व शान-ए-पंजाब एक्सप्रैस सहित अन्य ट्रेनों को बीच रास्ते रद्द किया गया। सामाजिक संस्थाओं द्वारा मंगलवार बंद का ऐलान किया गया था। अम्बाला मंडल सीनियर डी.सी.एम. ने बताया कि बंद के कारण छावनी से निकलने वाली 6 ट्रेनों को बीच रास्ते के स्टेशनों पर रद्द किया गया। इसी प्रकार छावनी बस अड्डा इंचार्ज रामरत्न शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह लगभग 5 बसों को लुधियाना व जालंधर की तरफ भेजा गया था लेकिन प्रदर्शन के उग्र होने की सूचना मिलते ही डिपो से पंजाब की तरफ जाने वाली 20 बसों को प्रदेश में ही अलग-अलग रूटों पर चलाया गया।

रद्द ट्रेन
ट्रेन नंबर 12029/12030 अमृतसर शताब्दी लुधियाना स्टेशन पर रद्द/शुरू, ट्रेन नंबर 12497/12498 नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली शान-ए-पंजाब एक्सप्रैस व ट्रेन नंबर 14506/14505 नंगलडैम-अमृतसर नंगलडैम एक्सप्रैस को लुधियाना रेलवे स्टेशन पर रद्द कर दोबारा यहीं से चलाया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static