UPSC में 44वीं रैंक को लेकर छिड़ा विवाद... सेम रोल नंबर, सेम नाम, फर्क इतना की एक बिहार और एक हरियाणा का
punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 11:38 AM (IST)

रेवाड़ी(मेहेन्दर): यूपीएससी का परिणाम घोषित होने के बाद रेवाड़ी के तुषार कुमार का 44वां रैंक आने के बाद शहर में बधाइयां देने वालों का तांता लग गया था लेकिन यह सब खुशियां उस समय मातम में तब्दील हो गई तब बिहार के रहने वाले तुषार कुमार ने रेवाड़ी के तुषार कुमार पर 420 ई का केस दर्ज करा दिया गया।

रेवाड़ी के तुषार का फोन आ रहा बंद
रेवाड़ी की सती कॉलोनी निवासी तुषार कुमार को जब इस बात का पता चला तो वह कल दिल्ली स्थित यूपीएससी के कार्यालय पूरी छानबीन के लिए पहुंचा। वह घर पर अपनी भाभी से यह बोल कर गया था कि भाभी मैं जा रहा हूं तुम अपना ख्याल रखना और उसके बाद से ही तुषार का फोन बंद आ रहा है। परिजनों को उसकी चिंता हो रही है। तुषार के भाई राहुल सैनी ने बताया कि वह डिप्रेशन में है ऐसे में कुछ भी हो सकता है क्योंकि दोनों का रोल नंबर एक ही आना यह तो विभागीय गलती है, जबकि उस पर बिहार के तुषार कुमार ने धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है यह सरासर गलत है।

किसी एक का एडिमट कार्ड फर्जी है
दरअसल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) रिजल्ट में 44वीं रैंक पाने वाले तुषार कुमार नाम के दो अभ्यर्थियों के बीच विवाद हो गया। एक हरियाणा के रेवाड़ी जिले के रहने वाले तुषार है तो दूसरे बिहार के भागलपुर निवासी तुषार कुमार है। दोनों के एडमिट कार्ड में रोल नंबर भी सेम है। दोनों 44वीं रैंक पर खुद का दावा कर रहे है। भागलपुर के तुषार कुमार ने दूसरे तुषार कुमार के एडमिट कार्ड को फर्जी करार दिया है। इसके साथ ही बिहार के कैमूर (भभुआ) के एसपी को इसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई है। वहीं दूसरी तरफ रेवाड़ी निवासी तुषार कुमार इस पूरे मामले को क्लियर करने के लिए गुरुवार को दिल्ली स्थित यूपीएससी के मुख्यालय में पहुंचे है।

जानिए दोनों तुषार का क्या कहना है
2 दिन पहले जब UPSC का रिजल्ट आया तो रेवाड़ी शहर की सत्ती कॉलोनी में रहने वाले तुषार कुमार पुत्र स्वर्गीय बृजमोहन के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। हर तरफ तुषार की काबिलियत की तारीफ होने लगी। क्योंकि तुषार ने 12वीं तक की पढ़ाई सरकारी स्कूल में की। इसके बाद केएलपी कॉलेज से बीकॉम की और फिर यूपीएससी की तैयारी शुरू की। इस दौरान उनकी मां और पिता का निधन हो गया। बेहद गरीब परिवार से तालुक रखने वाले तुषार कुमार ने दावा किया कि वह ही वो तुषार है, जिसने यूपीएससी में 44वां रैंक तीसरे प्रयास में पाया है। बिहार के भागलपुर निवासी तुषार कुमार ने रेवाड़ी के तुषार के दावे को गलत और भ्रमित करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के तुषार का एडमिट कार्ड ही फर्जी है, उसे एडिट कर बनाया गया है। उसमें यूपीएससी का वाटर मार्क भी नहीं है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Road Accident: बलिया में अनियंत्रित होकर पलटी स्कार्पियो, पूर्व विधायक छोटेलाल राजभर समेत 5 लोग घायल

गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

इस दिन रखा जा रहा है ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत, सही मुहूर्त में पूजा करने से मिलेंगे अचूक लाभ

कोरोना संक्रमण से मंडी जिले में महिला की मौत, राज्य में इतने आए नए पॉजिटिव केस