पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कंडेला गांव में कैंडल मार्च, मुस्लिम समुदाय के पक्ष में आए...

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 10:05 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया है। इस हमले के विरोध में हरियाणा के जींद जिले के कंडेला गांव के लोगों ने एकजुट होकर कैंडल मार्च निकाला। महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने इस मार्च में हिस्सा लिया और हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

ग्रामवासियों ने इस आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। गांव की महिलाओं ने भावुक होकर कहा कि ऐसे हमलों के बाद अब कोई वहां घूमने भी नहीं जाएगा। हमारी राखी चली गई, बहनों के भाई चले गए, मां का बेटा चला गया। उन्होंने मांग की खून के बदले खून चाहिए। सरकार को इस हमले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस हमले का बदला वैसे ही लिया जाए, जैसे हमारे भाइयों की हत्या की गई। वहीं गांव के युवाओं ने कहा कि इस हमले के लिए मुस्लिम समुदाय को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए क्योंकि सभी एक जैसे नहीं होते है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static