करनाल के नीलोखेड़ी में बड़ा हादसा: कार व बाइकों में हुई भिड़ंत, 4 की मौत
punjabkesari.in Sunday, Feb 12, 2023 - 09:30 AM (IST)

करनाल : करनाल जिले के नीलोखेड़ी में गांव कमालपुर के पास रात के समय बड़ा हादसा हो गया। चारों मृतक एक ही गांव डेरा बाजीगर के रहने वाले थे और आपस में रिश्तेदार भी लगते थे। चारों शादी में वेटर का काम करके घर वापिस लौट रहे थे। मृतकों में तीन शादीशुदा और एक लड़का अभी कंवारा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

चारों वेटर का काम कर लौट रहे थे वापिस
दरअसल करनाल के जांबा गांव में शादी थी। वहां पर वेटर का काम करने के बाद बाइकों पर सवार होकर वापिस आ रहे थे, तो करनाल के गांव कमालपुर के पास नीलोखेड़ी की तरफ से आती हुई गाड़ी की बाइकों के साथ टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जिसके बाद वहां से जा रहे और लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। उसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। एक ने अस्पताल जाते समय और एक ने अस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ दिया जबकि 2 लोगों का इलाज करनाल के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। गाड़ी चालक मदद करने की बजाए मौके से फरार हो गया। वहीं इस हादसे की सूचना पाकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)