पिस्तौल के बल पर चालक को बंधक बनाकर लूटी थी कार व नकदी, आरोपी काबू

punjabkesari.in Saturday, Oct 24, 2020 - 03:43 PM (IST)

रेवाड़ी : सी.आई.ए. रेवाड़ी पुलिस ने ओला कंपनी कार किराए पर करके चालक को बंधक बनाकर पिस्तौल के बल पर गाड़ी व नकदी छीनने के मामले में मुख्य आरोपी संजय सिंह उर्फ गांधी निवासी जिला झुन्झनू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। इस मामले में पुलिस 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर छीनी हुई नकदी, गाड़ी व वारदात में प्रयोग किया गया हथियार बरामद कर चुकी है। 

जांचकर्ता ने बताया कि चालक जयवीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि 3 अगस्त 2019 को ओला कंपनी की कार गोपालपुर वजीराबाद दिल्ली से महेंद्रगढ़ आने-जाने हेतु बुक की थी। चालक ने बुकिंग करने वाले 2 युवकों को अल सुबह गाड़ी में बिठाया और वहां से महेंद्रगढ़ के लिए रवाना हुआ था। जब वे कनीना के पास पहुंचे तो उन्होंने लघुशंका के लिए गाड़ी रुकवाई। बैठे दोनों युवक भी पेशाब करने के लिए गाड़ी से नीचे उतर गए। इसी दौरान एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी वहां आकर रुकी। जिसमें 4 बदमाशों में एक ने उसकी गर्दन पर पिस्तौल लगा दी और वे चारों गाड़ी में उसे बंधक बनाकर घुमाते रहे। वे बाद में उसे सड़क पर फैंक कर गाड़ी को सालासर की तरफ भगा ले गए। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए संजय सिंह को काबू कर लिया।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static