गुड़गांव- सिविल अस्पताल में ब्लास्ट के बाद कार में लगी आग

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 04:01 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सिविल अस्पताल में आज उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया जब दमकल विभाग की टीम अस्पताल में मॉक ड्रिल कर रही थी। मॉक ड्रिल पूरी करने के बाद जब टीम जाने लगी तो पार्किंग में खड़ी एक कार में अचानक धमाके के साथ आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम दौड़ कर मौके पर पहुंची और आग को बढ़ने से पहले ही काबू पा लिया। जब टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि कार के अंदर की तरफ काफी अधिक धुआं है। ऐसे में टीम ने ईंट की मदद से कार का शीशा तोड़ दिया और समय रहते आग पर काबू पा लिया अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

दमकल अधिकारी जसपाल गुलिया के मुताबिक, आज टीम सिविल अस्पताल में आग से बचाव के लिए मॉक ड्रिल करने गई थी। यहां टीम ने अस्पताल के स्टाफ को आग लगने से बचाव की जानकारी देने के साथ ही अस्पताल में मौजूद उपकरणों को चलाना भी सिखाया। करीब एक घंटे तक चली मॉक ड्रिल के दौरान कई लोगों को रेस्क्यू भी किया गया। मॉक ड्रिल समाप्त करने के बाद जब टीम वापस जाने की तैयारी करने लगी तो अचानक अस्पताल के दमकल अधिकारी ने टीम को सूचना दी कि पार्किंग में खड़ी इको कार में धमाका हो गया और आग लग गई है। इस पर टीम ने सामान समेटने की बजाय मौके पर दौड़ लगा दी और तुरंत ही आग पर पानी डालना शुरू कर दिया, लेकिन गाड़ी के अंदर धुआं अत्याधिक होने के कारण पानी का कोई असर नहीं हो रहा था। इस पर टीम ने गाड़ी के शीशे तोड़कर अंदर पानी डालकर आग पर काबू पाया।

 

अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। आग से कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। वहीं, अस्पताल प्रबंधन की मानें तो यह गाड़ी किसकी है इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। अस्पताल में मौजूद लोगों से कई बार पूछने के बाद भी यह पता नहीं लग पाया कि आखिर गाड़ी किसकी है। वहीं, पुलिस की मानें तो यह गाड़ी ओम नगर के रहने वाले अमित की है जिससे संपर्क किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static