दर्दनाक हादसा: पलवल में डिवाइडर से टकराई कार में लगी आग, जिंदा जला इंजीनियर
punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 10:55 AM (IST)

पलवल : हरियाणा के पलवल जिले के केएमपी एक्सप्रेसवे पर मिंडकोला पुलिस चौकी क्षेत्र में शनिवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक केमिकल इंजीनियर की जलकर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की सूचना पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया और जांच में जुट गई।
अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार
मृतक की पहचान बदायूं निवासी पार्थ के रूप में हुई है। जबकि घायलों में मनीष, प्रिंस एवं जितेंद्र शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कार पलवल की तरफ से भिवाड़ी जा रही थी। अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे सीएनजी कार में अचानक आग लग गई।
बुलंदशहर में शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा
इस संबंध में जानकारी देते हुए बरेली निवासी जुनैद खान ने बताया कि वह निजी कंपनी में भिवाड़ी राजस्थान में सर्विस करता है। शुक्रवार रात को कंपनी में ही काम करने वाले कर्मचारी ललित कुमार की बुलंदशहर में शादी थी। उनके कई सहकर्मी निजी कार बुक कर शादी में गए थे। शादी समारोह से लौटते समय हादसा हुआ। कार में ड्राइवर रविन्द्र के अलावा बदायूं का रहने वाला पार्थ, मुरादाबाद का रहने वाला प्रिंस, पलवल के रहने वाले मनीष एवं जितेंद्र सवार थे। कुंडली मानेसर एक्सप्रेसवे पर कार डिवाइडर से टकराकर पचास फीट तक घिसटती गई। 24 वर्षीय पार्थ कार में ही रह गया वह जिंदा जल गया। एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सबको जिला अस्पताल पलवल ले जाया गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)