सोनीपत में ट्रांसफार्मर से टकराई कार, लगी भीषण आग, जिंदा जला चालक
punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 10:56 AM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत जिले के गांव बैयापुर में आज सुबह एक कार सड़क किनारे लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से टकरा गई। इस हादसे में कार में आग लग गई जिसमें चालक कार के अंदर ही जिंदा जल गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सोनीपत के नागरिक अस्पताल भेजा।
बताया जा रहा है कि मृतक की अभी तक पहचान नहीं हुई है। कार दिल्ली नंबर की बताई जा रही है। कार नंबर के आधार पर पुलिस शव की पहचान का प्रयास कर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)