मां की अस्थियां गंगा में विसर्जित कर लौट रहा था परिवार, पेड़ से टकराई कार, सगे बहन-भाई की मौत
punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2023 - 11:55 AM (IST)

फतेहाबाद : फतेहाबाद जिले में बड़ा हादसे देखने को मिला जहां हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर लौट रहे परिवार की कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार महिला और उसके भाई की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
कार के उड़े परखच्चे
बताया जा रहा है कि यह हादसा नींद की झपकी आने की वजह से हुआ। यह हादसा भूना के गांव ढाणी गोपाल में हुआ। कार में सिरसा निवासी 22 वर्षीय शिवा, 50 वर्षीय बजरंग दास, 40 वर्षीय राकेश व उसकी पत्नी 36 वर्षीय बबली सवार थे। सभी हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर वापस सिरसा लौट रहे थे। अचानक कार का बैलेंस बिगड़ गया और कार नीम के पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराते ही गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने एंबुलेंस को सूचित किया। जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां बबली को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं शिवा, बजरंग दास और राकेश को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। उसके बाद बजरंग दास की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)