फतेहाबाद में पेड़ से टकराई कार, दो छात्रों की मौत, मुश्किल से निकाला बाहर

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 09:05 PM (IST)

फतेहाबाद : जिले के भट्टूकलां में शुक्रवार कार पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार 2 छात्रों की मौत हो गई, वहीं तीसरा युवक घायल हो गया। कार की पेड़ से इतनी तेज टकराई कि कार पूरी तरह पिचक गई। आसपास के लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार भिवानी जिले के गांव भिरान निवासी सचिन, अंकित और हिसार के कनोह निवासी साहिल कार प्रैक्टिकल पेपर देने के लिए सिरसा आए हुए थे। सबकी उम्र 20-22 साल थी। शाम को तीनों जब वापस भट्टू आ रहे थे तो रेलवे ओवरब्रिज से पीछे ठुइयां रोड पर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस टक्कर में तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। जोरदार टक्कर होने के बाद आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल के बाद कार से तीनों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। इनमें से सचिन और अंकित को मृत घोषित कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static