सोनीपत में लापरवाह ट्रक चालक ने ली मासूम की जान, नानी के घर से आ रहा था वापिस
punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2023 - 11:34 AM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत के सेक्टर 27 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली फौजी कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब ट्रक ने गली में खेल रहे 4 साल के मासूम को कुचल दिया। इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई। इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।
जानकारी के अनुसार बिहार का रहने वाला पिंटू अपने परिवार के साथ सोनीपत में रोजी-रोटी कमाने आया था और वह अपने परिवार के साथ फौजी कॉलोनी में रह रहा था। कल देर शाम उसका 4 साल का बेटा पुष्प अपनी नानी के घर खेलने गया था, लेकिन जब वह वहां से लौट रहा था तब गली में खेलते हुए उसको ट्रक ने कुचल दिया जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
वहीं सब इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि फौजी कॉलोनी में ट्रक ने 4 साल के मासूम बच्चे को कुचल दिया है जिसके चलते उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में हमने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जल्द ही ट्रक चालक को ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)