विवाहिता को दहेज के लिए प्रताडि़त करने पर महिला सहित 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 08:47 AM (IST)

इस्माईलाबाद : विवाहिता को दहेज के लिए प्रताडि़त करने, मारपीट करने सहित कई धाराओं के तहत पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। सिमरनजीत कौर निवासी संतनगर कालोनी इस्माईलाबाद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी मार्च 2013 में विष्णुगार्डन, मंगल बाजार दिल्ली निवासी परमजीत सिंह के साथ सिख रीति रिवाज के साथ हुई थी। शादी पर करीब 10 लाख रुपए खर्च किए गए थे।

शादी के कुछ दिनों तक सब ठीक चलता रहा लेकिन छह माह बाद ससुराल पक्ष ने उसे कम दहेज लाने के ताने मारने शुरू कर दिए। उससे स्विफ्ट कार व 5 लाख रुपए की मांग करने लगे। उसके मना करने पर उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करने लगा। उसका ससुर भी शराब पीकर उसपर गंदी नजर रखने लगा और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। फरवरी 2014 को उसने लड़के गुरमत को जन्म दिया। उसकी डिलीवरी के लिए उसके परिजनों से एक लाख रुपए मांगे। उसके परिजनों ने 50 हजार रुपए नकद, उपहार और कपड़े आदि दे दिए। इसके करीब डेढ़ साल तक ठीकठाक चलता रहा। मई 2015 को फिर से स्विफ्ट कार व 5 लाख रुपए की मांग को लेकर उसके मारपीट की और 2 दिनों तक कमरे में बंद रखा। पुलिस ने विवाहिता के पति परमजीत सिंह, ससुर जसबीर सिंह, सास भूपिंद्र कौर के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static