ग्रामीणों के करोड़ों रुपये लेकर चंपत होने वाले आढ़ती, परिवार पर केस दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 11:49 AM (IST)

चरखी दादरी: चरखी दादरी के झिंझर के ग्रामीणों के करोड़ों रुपये लेकर चंपत होने वाले आढ़ती रामनिवास और उसके परिवार के अन्य 11 सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। दो दिन पहले ही इस मामले को लेकर झिंझर के ग्रामीणों को प्रतिनिधिमंडल एसपी नितिका गहलोत से मिला था। उस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने आढ़ती पर अनपढ़ लोगों के साथ धोखाधड़ी कर आधी रकम हड़पने के आरोप भी लगाए थे।
बता दें कि मूल रूप से झिंझर निवासी आढ़ती रामनिवास शहर की पुरानी अनाज मंडी में दुकान चलाता था। झिंझर के ग्रामीण रामनिवास के साथ पिछले 30 सालों से लेन-देन करते थे। पिछले एक सप्ताह से आढ़ती परिवार समेत ग्रामीणों का करीब 100 करोड़ रुपए लेकर फरार है। वहीं, आढ़ती के फरार होने के बाद लोग परेशान हैं। इस मामले को लेकर झिंझर गांव में दो बार पंचायत भी आयोजित की गई है। पंचायत व कमेटी की अगुवाई में झिंझर के ग्रामीणों ने एसपी नितिका गहलोत से मुलाकात कर केस दर्ज करने की मांग उठाई थी। एसपी के निर्देशों पर सिटी थाना पुलिस ने इस संबंध में आढ़ती और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।