प्रतिबंध के बावजूद दो किसानों ने जलाई धान की पराली, पुलिस ने किया मामला दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 06:03 PM (IST)

टोहाना (सुशील): उपमंडल के गांव पिरथला व जमालपुर शेखां में दो किसानों द्वारा धान का पराली जलाने का मामला सामने आया है। इस मामले की सूचना कृषि विभाग के एडीओ ने सदर पुलिस को दे दी है। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों किसानों के खिलाफ धारा 188 व 278 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा किसानों के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी।
इस बारे कृषि विभाग के एसडीओ मुकेश मैहला ने बताया कि किसानों को पराली में आग न लगाने के बारे में विभाग द्वारा समय-समय पर जागरूक किया जाता है, लेकिन उसके बावजूद किसानों द्वारा पराली में आग लगाई जा रही है। जिसके बाद विभाग द्वारा गठित कमेटी द्वारा आगामी कार्रवाई की जाती है।
उन्होंनें बताया कि हरसेक के माध्यम से गांव पिरथला व जमालपुर शेखां में पराली जलाने वाले किसानों की सूचना विभाग के पास आई, जिसके बाद इस बारे थाने में शिकायत दी गई। मुकेश ने बताया कि किसानों द्वारा पराली में आग लगाने से उनकी फसल की उर्वरक शक्ति कम हो जाती है जिससे जमीन को नुकसान होता है।
पुलिस को दी शिकायत में एडीओ ने बताया कि गांव पिरथला के रहने वाले सुभाष व जमालपुर के रहने वाले इंदु ने अपने खेत में धान की पराली को आग लगाकर वायु प्रदूषण किया है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने धारा 188 व 278 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के एक साल पूरे होने पर भी खुफिया एजेंसी की नजर चीन पर

पहली बार अमेरिकी पोत मरम्मत के लिए भारत पहुंचा

मुंबई: सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने सीने से लोहे की छड़ ऑपरेशन करके निकालकर मजदूर की जान बचाई

भारतीय संग्रहालय में गोलीबारी में घायल हुए सीआईएसएफ अधिकारी को अस्पताल से छुट्टी मिली