किसान ने रेल लाइन पर किया ऐसा काम, पहुंच गई RPF... जानिए क्या है मामला
punjabkesari.in Tuesday, Jan 20, 2026 - 08:47 AM (IST)
पानीपत: नौल्था गांव में सोमवार को एक किसान ने कंपनी के वेयरहाउस को जाने वाली रेलवे लाइन पर लाल झंडा गाड़ दिया। झंडा लगाने की सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम प्रभारी के साथ मौके पर पहुंच गई और झंडे को हटाया।
किसान का कहना था कि रेलवे लाइन बिछाने के दौरान उसकी जमीन ली गई लेकिन उसे कोई मुआवजा नहीं मिला। किसान ने आरोप लगाया कि संबंधित कंपनी ने उसकी भूमि पर अधिकार जताए बिना ही काम करा लिया।
आरपीएफ के प्रभारी ने बताया कि नौल्था गांव में अडानी एग्री लॉजिस्टिक्स लिमिटेड का वेयरहाउस है। ये सीधे रेलवे लाइन से जुड़ा हुआ है। इसी लाइन से गेहूं सहित अन्य अनाज की मालगाड़ियां जाती हैं। नौल्था के किसान जितेंद्र की जमीन रेलवे ट्रैक से लगभग चार एकड़ दूर है।