झज्जर में सगी बहनों को जलाने वाला काबू, बड़ी बहन का जेठ ही निकला हत्यारा, ये थी असल वजह

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 09:41 PM (IST)

झज्जर (दिनेश मेहरा) : झज्जर जिले के गांव धारौली में अज्ञात कारणों के चलते 27 अप्रैल को एक मकान में आग लगने से एक युवती की मौत व उसकी बड़ी बहन गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया था। पुलिस ने इस मामले में हिमांशु उर्फ निधि की मौत की गुत्थी सुलझाते हुए मामले में बड़ा खुलासा किया है। हिमांशु ऊर्फ निधि की बड़ी बहन कोमल के जेठ ने इस हत्या की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था। 

थाना प्रबंधक निरीक्षक दिलबाग ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 28 अप्रैल पुलिस को राजकुमार निवासी धारौली ने शिकायत देते हुए बताया कि मेरा चाचा अजीत पुत्र मांगेराम जिसकी दो बेटियां हैं। जिसमें बड़ी लड़की कोमल है जो कि शादीशुदा है। उसकी छोटी बहन हिमांशु उर्फ निधि अपने पिता के घर धारौली गांव में रहती है। हिमांशु और कोमल 27 अप्रैल की रात को घर में सोई हुई थी। तभी अचानक घर में आग लगने से हिमांशु उर्फ निधि की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसकी बहन कोमल गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसे इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया था। जिसका फिलहाल रोहतक पीजीआई में इलाज चल रहा है। 

जांच में मिले थे 2 बदबूदार प्लास्टिक

इस सूचना पर पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया। टीमों ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए थे। वहीं जांच के दौरान घटनास्थल से 2 बदबूदार प्लास्टिक बरामद हुआ था। इस मामले में पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के दिशा निर्देश अनुसार और पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार के मार्गदर्शन में साल्हावास थाने की टीम ने मामले में गहनता से जांच करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। 

शादी से मना करने पर की हत्या

थाना प्रबंधक ने बताया गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान नरेंद्र निवासी धुड़कावास जिला रेवाड़ी में की गई है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि शादी से मना करने कि रंजिश को मन में रखते हुए आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पकड़े गए आरोपी को आज अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ करते हुए मामले की जांच की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static