गोल्डी बराड़ के नाम पर व्यक्ति से रंगदारी मांगने का मामला, बिहार में जीजा-साला गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Oct 08, 2022 - 09:17 AM (IST)

हिसार: एस.टी.एफ. की स्थानीय यूनिट की टीम ने विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से फोन कर टोहाना के अमित जैन से 12 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में बिहार के पश्चिमी चम्पारण के पप्पू रहमान और उसके जीजा इमरान आलम को गिरफ्तार किया है। फतेहाबाद के टोहाना सिटी थाना की पुलिस ने इस संबंध में 27 सितम्बर को केस दर्ज किया था।
डी.एस.पी. ललित दलाल ने प्रैस वार्ता में बताया कि एस.टी.एफ. इंस्पैक्टर बिजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने जांच का दायरा बढ़ाकर रंगदारी मांगने वाले मोबाइल की जांच की तो वह पाकिस्तान का निकला। जांच में सामने आया कि पाकिस्तान के मुल्तान एरिया से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम लेकर रंगदारी मांगी गई है।
रंगदारी व्हाट्सएप कॉल कर, मैसेज भेजकर व साधारण कॉल कर मांगी गई थी। शिकायतकत्र्ता ने कुछ रुपए बताए गए खाते में डाले थे। पुलिस ने उस खाते से संबंधित मोबाइल की जानकारी जुटाई तो वह मुंबई में प्रयोग होना पाया गया। एस.टी.एफ. की टीम जांच करते हुए मुंबई के भिवंडी एरिया में पहुंची। पप्पू व इमरान वहां से हवाई जहाज द्वारा बिहार पहुंच गए। पुलिस की टीम भनक पाकर दूसरे जहाज में बिहार पहुंच गई। पुलिस ने पश्चिम चम्पारण में जाकर दोनों को धर दबोचा।